छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो:- ओमप्रकाश बघेल (देवभोग) शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों गाड़ा समाज के द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। तरह तरह के आयोजन कर समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए लगातार समाज प्रयासरत है।जिससे कि समाज के लोगों में शिक्षा के महत्व का प्रचार प्रसार और भी अधिक होगा और लोग शिक्षा के महत्व को जानेंगे।इस तर्ज पर विकास खण्ड गाड़ा समाज के द्वारा नदी पार ग्राम डूमरबाहाल में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें देवभोग ब्लॉक के दो छात्र जिन्होंने गाड़ा समाज को गौरवान्वित किए है कुमारी नीतू नेताम,व चुमन बघेल जो निट के परिक्षा में चयनित हुए है और एमबीबीएस कि पढ़ाई कर रहें है,कक्षा 10 वीं और 12वीं के 11छात्र छात्रा जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए थे आशीष बघेल, सनातन दुर्गा, कु.यशोदा नेताम,खिलेंद्र सोनवानी,भूदेव नागेश,योगेश कुमार प्रधान, कु.प्रीति दुर्गा,हीरामणि सोनवानी,राजकुमार प्रधान,कु.रंजू, भीष्मदेव प्रधान (12वीं), कु.प्रिया नागेश, कु.तोशिका बघेल, वहींसैनिक स्कूल/नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित 11बच्चें खीरसागर नेताम,कु.पूर्वी सोनवानी,कु.किरण नेताम,कु.दृष्टि डोंगरे, कु.किंजल चौहान,कु.दीप्ति मोंगराज, भोलाथ टाडिल्य, हेमंतकृष्ण नेताम,मनीष प्रधान,कु. लिप्सा नेताम, मनीष सोनवानी, कु.रिद्धिमा नेताम, खिलेंद्र नेताम, देवाशीष सोनवानी, जयंत प्रधान,भावेश सोनवानी,अनामिका बघेल,और प्रयास विद्यालय में चयनित पांच बच्चों दामिनी बघेल,आदर्श वर्धन, केशूतोश बघेल, कुणाल कपिल बघेल, वेदप्रकाश बेहरा एवं राष्ट्रपति सम्मानित मेधावी छात्रा चेतना सोना को आज कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो , कापी पेन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल के साथ साथ गाड़ा समाज के जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा , अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा गरियाबंद चंद्रशेखर सोनवानी, अरुण सोनवानी एवम् विकास खण्ड गाड़ा समाज अध्यक्ष चंदर प्रधान के हाथों इन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । जिसके लिए विकास खण्ड गाड़ा समाज के अध्यक्ष के साथ साथ समाज के पदाधिकारी व समाज प्रमुख भुवन बघेल, यशवंत बघेल, झालेश डोंगरे, उद्धव सोनवानी, कहल सिंह नागेश , सुफेद सोनवानी, चंद्रध्वज सोनवानी,सुभाष सोनवानी, शेषमल गिरिराज,घनश्याम प्रधान, चंडीमल सोनवानी,अनामो बघेल,चरण क्षेत्रपाल, शंकर सोनवानी, भजन लाल बघेल, मिलन सोनवानी, वनवासु नेताम,त्रिलोचन नेताम,मदन प्रधान, टेकचंद बघेल, राजकुमार बघेल, राजेंद्र नेताम, नागराज नेताम , प्रेम नागेश,डमरूधर सोना,खिरसिंधू नागेश, पवन नेताम, निराकार डोंगरे , के साथ साथ डूमरबहाल गाड़ा समाज के लोगों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मेधावी बच्चों और विभिन्न गांवों से आए विद्यार्थियों को श्री यशवंत कुमार बघेल के द्वारा कैरियर के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शन दिया और कई बच्चें जो प्रतिभा से परिपूर्ण रहते हैं किन्तु उचित मार्गदर्शन नही मिलने से आगे बढ़ नहीं पाते ऐसे बच्चों के हितार्थ विकासखंड गाड़ा समाज देवभोग द्वारा कैरियर गाइड एवम् विद्यार्थी मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन किया। जिसके संकलन कर्ता प्रमुख रूप से यशवंत कुमार बघेल प्रधान पाठक, और झालेष डोंगरे, दिगम्बर स्वर्ण, उमेश डोंगरे, आदि रहे। जिसमें 10वीं के बाद क्या करें,12वीं के बाद क्या करें और विविध प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में बड़े से बड़े पदों को हासिल करने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया है।
समाज भवन हेतु 5लाख का घोषणा – विधायक
इस बिच बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के द्वारा विधायक मद से पांच लाख रुपए के सामाजिक भवन देनें कि घोषणा कि और कहां कि इस तरह के आयोजन से समाज में जागरूकता आती है। इस बिच जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने बताया कि समाज के प्रत्येक मेधावी छात्र छात्राओं जिसको उच्च शिक्षा हेतु किसी तरह कि कोई सहयोग चाहिए तो जनपद स्तर पर हर संभव सहायता कि जायेगी।
गाड़ा समाज विकास खण्ड अध्यक्ष चंदर प्रधान समाज को संबोधित करते हुए कहां कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना दहाड़ेगा जैसे स्लोगन देकर शिक्षा को घर घर पहुंचाने समाज में शिक्षा कि अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है और कहां कि भले आप एक रोटी कम खाओ लेकिन शिक्षा के महत्व को जानो बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें विकास खण्ड गाड़ा समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।