ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
दिनांक 4/11/2024
ब्यूरो चीफ दशरथ प्रसाद गौतम उमरिया
एक बड़ी खबर।
: नर हाथी को पार्क प्रबन्धन ने खितौली परिक्षेत्र के बगदरा बीट से रेस्क्यू कर लिया है।इस मामले में पार्क प्रबन्धन ने बाकायदा प्रेस नोट भी जारी की है,पर रेस्क्यू के दौरान की कोई वीडियो या फ़ोटो रिलीज़ नही की गई।शनिवार को जिस तरह जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को कुछ ही दूरी के अंदर मौत के घाट उतार दिया,उसके बाद कुछ ही देर में तीसरे युवक को गम्भीर रूप से जख्मी किया है।उससे लोगों में दहशत रही है,वो रेस्क्यू के दौरान कब्जे में लिए गए हाथी को प्रमाण स्वरूप देखना चाह रहे है,पर शायद उच्च अधिकारियों के निर्देशन की वजह से न रेस्क्यू किये गए हाथी की फ़ोटो आयी और न इससे जुड़ी कोई वीडियो ही आधिकारिक रूप से रिलीज़ की गई है,जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दे रविवार की दोपहर करीब 3.10 पर खितौली बीट के आरएफ 496 बगदरा बीट में जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया है,और करीब 70 मिनट के बाद हाथी पुनः रिवाइव कर लिया है।जंगली हाथी को बगदरा बीट में ही घास और पानी उपलब्धता स्थल पर पैरों में सीकड़ लगाकर रखा गया है,और बराबर निगरानी रखी जा रही है।रेस्क्यू में गणेश,श्याम और शंकर हाथियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।दरअसल बगदरा बीट में हाथी की मूवमेंट वन क्षेत्र से सटे पहाड़ पर थी,जहाँ व्हीकल्स नही जा सकते थे,जिस वजह से रेस्क्यू टीम को बांधवगढ़ के गणेश,श्याम और शंकर हाथियों का सहारा लेना पड़ा है।आपको बता दे रेस्क्यू किये गए जंगली हाथी की उम्र करीब 12 वर्ष बताई जा रही है,जो अर्ध्वयस्क की श्रेणी में आता है,वन्य प्राणी विशेषज्ञों की माने तो हाथी 20 वर्ष की उम्र पार करने के बाद वयस्क श्रेणी में आता है।
रेस्क्यू के सात घण्टे बाद यानी अभी करीब 11 बजे मीडिया जनो के पास पहुंची रेस्क्यू से जुड़ी वीडियो