A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

गन्ना समिति कांठ के निर्विरोध सभापति बने कुंवर सुरेंद्र सिंह

संजय कुमार बने उपसभापति, समिति के सभी संचालक भी हुए निर्विरोध निर्वाचित

कांठ गन्ना समिति के सभापति बने कुंवर सुरेंद्र सिंह का फूल माला पहनकर स्वागत करते निवर्तमान विधायक राजेश चुन्नू व भाजपाई।

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ में हुए सभापति और उपसभापति के चुनाव के दौरान यहां कुंवर सुरेंद्र सिंह को निर्विरोध सभापति और संजय कुमार को समिति का उपसभापति निर्वाचित होने की घोषणा की गई। भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, गन्ना समिति संचालकों और समर्थकों ने सभापति और उपसभापति का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के सभापति पद के लिए बृहस्पतिवार को तीसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। उमरी कलां क्षेत्र के संचालक (डायरेक्टर) कुंवर सुरेंद्र सिंह ने सभापति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, वहीं उपसभापति पद के लिए कुरी रवाना क्षेत्र के संचालक (डायरेक्टर) संजय कुमार ने भी अपना नामांकन कराया था। गन्ना समिति कांठ के 11 डायरेक्टर में से दोनों पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के बाद निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कुंवर सुरेंद्र सिंह को निर्विरोध कांठ सहकारी गन्ना समिति का सभापति और संजय कुमार को भी निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित होने की घोषणा की गई।

इसी के साथ गन्ना समिति संचालक (डायरेक्टर) गौरव कुमार, समरपाल सिंह, पुष्पा देवी, अंजू देवी, संजय कुमार, सचिन कुमार, उधम सिंह, राहुल कुमार और महीपाल सिंह के भी निर्विरोध संचालक निर्वाचित होने की घोषणा की कर चुनाव अधिकारी ने सभापति, उपसभापति और सभी संचालकों को प्रमाण पत्र दिए। इधर कुंवर सुरेंद्र सिंह के गन्ना समिति सभापति बनने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने नवनिर्वाचित सभापति, उपसभापति और सभी संचालकों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर विधानसभा 25 कांठ के निवर्तमान भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल, जिला महामंत्री राजेंद्र विश्नोई, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश महेश्वरी, चौधरी हुक्म सिंह, नामित संचालक सूरज सिंह गुर्जर, राजपाल सिंह प्रजापति, महेश गुप्ता, प्रमोद विश्नोई राजीव विश्नोई, संजय ढाका, चौधरी विक्रांत सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, डॉ. अरविंद विश्नोई, भानु विश्नोई, अनुज विश्नोई, रिजवान अल्वी, मोहम्मद वकील अहमद, जीतू वर्मा, सचिन चौहान उर्फ बंटी, संजीव कुमार गुप्ता, अभय विश्नोई, सत्यवान सिंह राजपूत आदि भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

कांठ गन्ना समिति के नवनिर्वाचित सभापति कुंवर सुरेंद्र सिंह।

— किसान हितों और विकास पर करूंगा कार्य: सुरेंद्र 

सहकारी गन्ना विकास समिति कांठ के नवनिर्वाचित सभापति कुंवर सुरेंद्र सिंह ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” से खास बातचीत में कहा कि उन्हें गन्ना समिति कांठ का निर्विरोध सभापति चुना गया है, वह इसके सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते है। वह हमेशा किसान हितों की बात करते हुए समिति के विकास पर कार्य करेंगे। जहां भी किसानों की समस्याएं उनके समक्ष आएंगी, वह उन्हें हर हाल में निस्तारित करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!