कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
बम बटक एकता मंच कांठ के तत्वाधान में नौ नवंबर 2024 दिन शनिवार को नगर में भव्य अखंड ज्योत शोभायात्रा धूमधाम से निकल जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां को आयोजक कमेटी के द्वारा पूरा कर लिया गया है। शोभायात्रा के बाद रात को मां भगवती का 16 वां भव्य विशाल जागरण किया जाएगा।
शुक्रवार की शाम बम बटक एकता मंच कांठ के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह ने (वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज) को जानकारी देते हुए बताया कि कांठ नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में प्रतिवर्ष बम बटक एकता मंच के तत्वाधान में मां भगवती का भव्य विशाल जागरण आयोजित किया जाता है, जिसमें मां ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश से अखंड ज्योत लाकर स्थापित की जाती हैं। इस बार भी कार्यकर्ताओं का 21 सदस्यों का एक जत्था छह नवंबर 2024 को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ था, यह जत्था नौ नवंबर 2024 दिन शनिवार की सुबह 8:00 बजे कांठ नगर स्थित ब्राह्मलीन स्वामी चंद्रप्रकाश जी महाराज की तपोस्थली भूमि श्री गुरु जम्भेश्वर आश्रम भूड़ टीबा मंदिर पर पहुंचेगा। यहां से सुबह 9:00 बजे श्री रामलीला मैदान (जागरण स्थल) के लिए शोभायात्रा शुरू की जाएगी। जिसमें शामिल अखंड ज्योत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके बाद शनिवार की रात अखंड ज्योत को मां भगवती के 16 वें जागरण में विधिविधान से स्थापित किया जाएगा। शोभायात्रा और जागरण की सभी तैयारियां को आयोजक कमेटी के द्वारा पूरा कर लिया गया है।