A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

कांठ से अखंड जोत लेने हिमाचल रवाना हुई बम बटक एकता मंच की टीम

मां भगवती के 16 वें भव्य विशाल जागरण में स्थापित होगी अखंड जोत * नौ नवंबर निकाली जाएगी अखंड जोत यात्रा * रात में होगा देवी का भव्य जागरण

कांठ में ज्वाली देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले जयकारे लगाते श्रद्धालु।   (रिपोर्ट: पंकज कुमार)
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
बम बटक एकता मंच कांठ के तत्वाधान में बुधवार को मंच के कार्यकर्ता अखंड जोत लेने के लिए मां ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुए हैं। इस जोत को नौ नवंबर 2024 दिन शनिवार की रात श्री रामलीला मैदान कांठ में होने वाले मां भगवती के 16 वें भव्य जागरण में विधिविधान से स्थापित किया जाएगा।
बुधवार की शाम बम बटक एकता मंच के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांठ नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में एकत्र हुए। यहां से विधिविधान के साथ 21 सदस्यों के एक टीम को अखंड जोत लाने के लिए मां ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना किया गया। इस टीम में जितेंद्र चौहान, डॉ. त्रिवेद कुमार, रनवीर सिंह, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, मिश्री सिंह, नितिन भुइयार, वासु विश्नोई, कपिल विश्नोई, अरूण कुमार, राजेंद्र सैनी, पप्पू सिंह, अमित कुमार, गुड्डू विश्नोई, मनी भुइयार, सीमा देवी के साथ ही कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
बुधवार को जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह और मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नौ नवंबर 2024 की सुबह कार्यकर्ता अखंड जोत लेकर कांठ नगर में ब्रह्मलीन स्वामी चंद्रप्रकाश जी महाराज की तपोस्थली भूमि श्री गुरु जम्भेश्वर आश्रम भूड़ मंदिर पर पहुंचेंगे और यहां से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग से होते हुए श्री रामलीला मैदान कांठ पहुंचेगी। यहां अखंड जोत को मां काली मंदिर में विराजमान किया जाएगा और इसके बाद इसी दिन रात में होने वाले मां भगवती के 16 वें भव्य विशाल जागरण में पूजन के पश्चात अखंड जो स्थापित की जाएंगी।
इस अवसर पर अखंड जोत लाने वाले टीम को रवाना करने में बम बटक एकता मंच के अध्यक्ष डॉ. देवराज सिंह, मीडिया प्रभारी पंकज कुमार, उपाध्यक्ष गौरव भुइयार, संरक्षक गणेश भुइयार, कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, सह कोषाध्यक्ष हिमांशु प्रजापति, अनुभव भुइयार, विजय चौहान उर्फ सीटू, नीरज कुमार, आदेश कुमार, अंकित शर्मा, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, पिंकल प्रजापति आदि पदा​धिकारी और कार्यकर्ता उप​स्थित रहे।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!