ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
दिनांक 05/09/2024
ब्यूरो रिपोट दशरथ प्रसाद गौतम उमरिया
चार बड़ी खबर।
अपडेट आज की
जिला सतना से बड़ी खबर हीरा कमेवेट स्कुल महीरा बड़ी जो की सतना जिला में संचालित मैहर रोड़ सिटी कोतवाली के पीछे टीचर डे के उपलक्ष में केक काटकर किया गया वृक्षा रोपण हीरा कॉन्वेंट स्कूल नजीराबाद गुलशेर अहमद गेट के पास सतना आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के नेतृत्व में हीरा कॉन्वेंट के संचालक मौलाना अब्दुल्ला रजिया मैडम सबीना मैडम रोजी खान मौलाना उबेद के संरक्षण में लगाए गए पेड़ इस मौके पर सभी को टीचर डे की बधाई दी गई केक काटकर खुशी मनाई गई और शासन प्रशासन से आग्रह निवेदन किया गया है की शिक्षा का स्तर सुधारने में ध्यान दें हमारे समाज में शिक्षा बहुत जरूरी है विशेष रूप से शामिल आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष अता मोहम्मद अत्तू खान जिला संयोजक विजय वर्मा जिला सहसंयोजक शैलेंद्र जायसवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता पिंटू दुबे गुल्लू बादशाह राहुल वर्मा शेरु वर्मा दिलीप त्रिपाठी ताहिर खान रजिया मैडम सबीना मैडम रोजी खान अशोक कुशवाहा लल्लू खान आदि उपस्थित रहे