संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा मझिआंव से:मझिआंव नगर पंचायत के ऊँचरी गांव में स्थित आरके पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री पांडेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक से राष्ट्रपति बनने तक का सफर पूरा करने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रख्यात
शिक्षाविद,महान विचारक व भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में 05सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.उन्होंने देश के लोगों को एक संदेश दिया कि ईमानदारी, सच्चाई एवं सादगी से ब्यक्ति ऊंचाई के सर्वोत्तम शिखर पर पर पहुंच सकता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शिक्षक रूपेश कुमार पांडेय द्वारा संचालन किया गया. मौके पर सभी शिक्षक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे.