इस बार आकाश में दिखेंगे ड्रोन व रावण बम के आतिशी नजारे, अच्छे व्यापार की उम्मीद
Diwali 2024 : धन की देवी लक्ष्मी की आराधना के पर्व दीपावली में 15 दिन शेष रहे हैं। बच्चों व युवाओं में पटाखों को लेकर क्रेज रहता है। इसको लेकर अब पाली शहर के रामलीला मैदान में पटाखा बाजार सजनेलबा है। व्यापारियों ने कई वैरायटी के पटाखे मंगवाए है। रामलीला मैदान में स्थाई होलसेल दुकानों पर पटाखे सजाए गए। जहां शहरवासियों के साथ जिले के कई कस्बों व गांवों से लोग आकर पटाखें खरीद रहे हैं।ड्रोन, रावण स्पेशल व मोर पंख बम की डिमांड
इस बार पटाखा मार्केट में शिवकाशी के सूतली बम, आकाशीय बम, मल्टीकलर कोठी, पैराशूट बम, सायरन बम, आकाश में जाकर आवाज के साथ आकर्षक रोशनी करने वाले रॉकेट आदि उपलब्ध है। इसके अलावा ड्रोन, रावण स्पेशल, मोर पंख, तितली बम, टक-टक, तिरंगा कलर, मिट्टी के अनार, मैजिक टॉर्च पैंसिल, एयर जेल, कलरफुल सांप बम, ड्रेगन फाइटर सहित कई प्रकार के आवाजों वाले बम के साथ किशनगढ़ की फूलझड़ी की डिमांड ज्यादा है।अच्छी बारिश से अच्छे व्यापार की उम्मीद
इस बार जिले भर में मानसून की अच्छी बारिश हुई है। इससे इस दीपावली पर पटाखों की खरीदारी के साथ अच्छे व्यापार की उम्मीद है। शहर के रामलीला मैदान, सुपर मार्केट व बांगड़ कॉलेज मार्ग के अलावा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस बार स्थाई व अस्थाई करीब 100 से 120 पटाखों की दुकानें लगाई जा रही है।राजेश वासवानी, पटाखा व्यापारी, रामलीला मैदान
गणेश चतुर्थी से शुरू हुई पटाखों की खरीद
दीपावली के 15 दिन शेष रहे हैं। वैसे तो गणेश चतुर्थी से शहर सहित जिले के अन्य कस्बों व गांवों के दुकानदार पाली आकर होलसेल पटाखे खरीद रहे हैं। जिलेभर में हुई मानसून की अच्छी बारिश से इस बार की दीपावली पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
–सेल्फ अग्रवाल, व्यापारी, रामलीला मैदान