A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, 

जिला संवादाता रामवीर शर्मा

 

 

 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के श्रीमती शिव कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा दिनांक 17.10.2024 को अपरान्ह समय 02:45 बजे जनपद के वन स्टॉप सेन्टर, बदायूँ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं में रबानगी रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें दिनांक 16.10.2024 पर अंकित विवरण त्रुटिपूर्ण पाया गया सम्बन्धि त्त कर्मी द्वारा उक्त के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर सन्तोषजनक जबाव नहीं दिया गया इस सन्दर्भ में केन्द्र संचालिका, श्रीमती प्रतीक्षा मिश्रा, को निर्देशित किया गया। वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं में रह रहे 04 पीड़ित / पीडिताओं से श्रीमती शिव कुमारी, सचिव जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा वार्ता की गयी किसी भी पीड़िताओं द्वारा किसी भी प्रकार की कोई समस्या से अवगत नहीं कराया गया वन स्टॉप सेन्टर, बदायूं के कर्मवारीगण एवं महिला सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित पाये गये।

इसी कम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के श्रीमती शिव कुमारी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा दिनांक 17.10.2024 को अपरान्ह समय 03:30 बजे जनपद के जिला कारागार बदायूँ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ऐसे निरूद्ध बन्दी जो दंण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436क से अच्छादित हैं तथा अपनी आधी सजा से अधिक समय व्यतीत कर चुके हैं उससे सम्बन्धित बंदियों की सूची व इनकी रिहाई के सन्दर्भ में किये गये कार्यवाही उपलब्ध कराये जाने हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया जिला कारागार बदायूं में पाकशाला एवं समस्त वैरिकों का निरीक्षण किया तथा निरन्तर स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना गया, उनके विधिक सहायता के वारे में पूछताछ किया गया तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बन्दियों को दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों के साथ रह रहे उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में लिपिक, श्री राजेश कुमार, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, श्री संजीव कुमार चीफ एल०ए०डी०सी०, श्री ब्रहमानन्दन गौतम, अस्टेिंट एल०ए०डी०सी०, श्री राकेश कुमार यादव, अस्टेिंट एल०ए०डी०सी०, कुमारी कशिश सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ, अधीक्षक जिला कारागार, श्री राजेन्द्र कुमार, कारापाल, श्री कुंवर रणनजय सिंह, उपकारापाल, श्री मो० खालिद, उपकारापाल, श्री गणेशचंद चर्तुवेदी, उपकारापाल, श्री शौमित्र देव त्रिपाठी, चिकित्साधिकारी, डॉ० देवेन्द्र कुमार मौर्य, आदि उपस्थित रहे

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!