भीलवाड़ा – जन जागृति सेवार्थ संस्थान भीलवाड़ा शाखा द्वारा करवा चौथ के महापर्व पर अध्यक्ष एंकर विद्या भंडारी द्वारा आजाद नगर में करवा चौथ महोत्सव का कार्यक्रम किया गया ।
मुख्य अतिथि गीता शर्मा ने बताया कि आजाद नगर सी सेक्टर शिव मंदिर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कई महिलाओं ने भाग लिया इसमें कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख श्रृंगार,प्रश्नोत्तरी,नृत्य प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय आई महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।
इसमें श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम अनुराधा ओझा द्वितीय नेहा शर्मा तृतीय सुमित्रा चंदेल रहे इसी के साथ प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम जिज्ञासा आचार्य द्वितीय टीना जोशी रहे।जिन्हें ट्राफी और उपहार भेट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सीमा तोषनीवाल,कल्पना नाथानी का विशेष सहयोग रहा,पारस, अंतिमा,पुष्पा,आशा,श्रुति,आयुषी,गीता सहित कई महिलायें मौजूद रही।
2,531 Less than a minute