A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

सर्वज्ञ अग्रवाल B.D.O द्वारा शुभारम्भ किया गया विकास खण्ड उझानी के सभागार कक्ष में एक दिवसीय वॉलिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला संवादाता रामवीर शर्मा

 

 

 

 

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (यू.एस.)दिल्ली के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट ” *एक्सेस टू जस्टिस”* कार्यक्रम के तहत आयोजक संस्था *काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान बदायूं* के तहत विकास खण्ड उझानी के सभागार कक्ष में एक दिवसीय वॉलिंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सर्वज्ञ अग्रवाल B.D.O द्वारा शुभारम्भ किया गया जिसमें उपस्थित A.D.O. सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा बाल श्रम, बाल तस्करी के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी। द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से चर्चा कर कहा कि हमें अपने गांव, क्षेत्र में हर बच्चे को शिक्षित होना अनिवार्य है जिससे होने वाली घटनाओं से बचा जा सके और हमें आज एक संकल्प लेना है कि अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करना है। इसी के साथ काउंसलर मनाली राठौर द्वारा सभी को अपना परिचय देकर पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देकर पीड़ित लड़कियों के केसों की काउंसिलिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके उपरांत संस्था सचिव मीना सिंह द्वारा संस्था के बारे और चल रहे प्रोग्राम एक्सेस टू जास्टिस (न्याय तक पहुंच) के बारे में विस्तार से जानकारी देकर बच्चों के बाल अधिकारों पर भी बताया। इसी क्रम में संस्था समन्वयक देवेंद्र पाल द्वारा अपना परिचय देते हुए संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई , इसके उपरांत प्रोग्राम मैनेजर गंगा सिंह द्वारा चल रहे पांच विकास खण्डों म्याऊ, उझानी, सालारपुर, जगत एवं कादरचौक में बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि 50 ग्राम पंचायतो को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार से ग्राम पंचायतों मुक्त कर घोषित करना हैं। और कम्युनिटी सोशल वर्कर सुनील कुमार सभी ग्राम पंचायतों से आए समुदाय के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए बाल तस्करी , , बाल व्यापार के बारे में जानकारी देकर वंचित परिवारों को सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग से मिलने वाली योजनाओं के जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में कम्युनिटी सोशल वर्कर दुर्गा, अनुपम व समस्त आए वॉलिंटियर उपस्थित रहे और सभी वॉलिंटियर्स को एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग प्रभारी व A.D.O. पंचायत द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किए गए । औऱ उपस्थित सभी को बाल विवाह की शपथ दिलाई l

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!