A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

लखनऊ में आयोजित समारोह मे सीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया, जिसमे संजय चौबे को चौथी बिभाग मे मिली नियुक्ति

लखनऊ में आयोजित समारोह मे सीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया l इसमें कुशीनगर को 31 ग्राम पंचायत अधिकारी मिले,शासन ने जिले के पंचायती राज विभाग को 31 नए ग्राम पंचायत अधिकारियों की सूची उपलब्ध करा दी है l

संवादाता, सुरेश चंद गाँधी /श्रवण मद्धेशिया की रिपोर्ट,

कुशीनगर / सुकरौली, लखनऊ में आयोजित समारोह मे सीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया l इसमें कुशीनगर को 31 ग्राम पंचायत अधिकारी मिले,शासन ने जिले के पंचायती राज विभाग को 31 नए ग्राम पंचायत अधिकारियों की सूची उपलब्ध करा दी है l

बताते चलें कि संजय चौबे पुत्र नरेंद्र चौबे ग्राम सिरसिया ख़ोहिया पोस्ट सिरसिया ख़ोहिया तहसील कसया थाना कसया जनपद कुशीनगर की नियुक्ति इस बार चौथी विभाग में हुई है l

1996 में थल सेना ज्वाइनिंग,2018 में थल सेना से सेवानिवृत 2022 मे रेलवे ट्रेन मैनेजर के पद पर,2024 रेलवे छोड़कर राजस्व लेखपाल पद पर हाटा तहसील में ज्वाइनिंग 24 अक्टूबर 2024 को लखनऊ में मुख्यमंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कुशीनगर जनपद में ज्वाइनिंग हुआ है l उनके लगातार उपलब्धि पर घर परिवार साहित्य सगे संबंधी लोगों ने खुशियां जाहिर की l

Back to top button
error: Content is protected !!