वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
शिवम यादव की रिपोर्ट मंडला
ग्राम हिरदेनगर पेसा एक्ट के तहत संचालित बाजार में ठेकेदार द्वारा जिले से दूर दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक तैयार कर विक्रय करने वाले कुम्हारों से ठेकेदार के द्वारा जबरदस्ती कर राशि वसूली जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा आदेश के बाद भी बाजारों में ठेकेदार के द्वारा वसूली की जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित है कि दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं दूर दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक तैयार कर विक्रय हेतु बाजारों में लाया जाता है। अत: जिले के सभी नगरीय निकायों एवं गाम पंचायतों को दूरदराज से आने वाले कुम्हारों से बाजार में नगर पालिका/नगर परिषद/ ग्राम पंचायतों द्वारा किसी भी प्रकार के बाजार शुल्क नहीं लिये जाने तथा दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपकों का अधिक से अधिक उपयोग करने हेतु अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आदेशित किया गया है। ठेकेदार के द्वारा साफ-साफ आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही धज्जियां
देखे विडियो,