उत्क्रमित मध्य विद्यालय नहंसी मे धन्वन्तरि जयंती पर छात्राओं ने रंगोली बनाकर किया सबको मंत्रमुग्ध
गडहनी। प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नहंसी मे धन्वन्तरि जयंती व दीपोत्सव पर छात्र छात्राओ के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाध्यापक देव लाल राम एव शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व मे आयोजित किया गया।प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतियोगिता मे विद्यालय के दर्जनो छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता मे शामिल छात्रो द्वारा आकर्षक व मनोहारी चित्रांकन के माध्यम से रंगोली बनाया गया।वहीं प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए उन्हे लेखनी पुस्तिका, मोमेंटो व अन्य उपयोगी सामग्रियों से पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्राओं मे अनु कुमारी, सुनीता कुमारी, सुषमा कुमारी, मीरा कुमारी सहित अन्य कई शामिल रहे।वहीं विद्यालय परिवार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीपोत्सव एव धन्वन्तरि जयंती की बधाई शुभकामनायें दी।इस मौके पर विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।