पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान में कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू
18 से 45 साल के बेरोजगार ले सकते हैं प्रशिक्षण
दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी
महेन्द्रगढ़ नारनौल, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान नसीबपुर में 13 नवंबर से कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग व ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम संस्थान द्वारा निशुल्क करवाए जाते हैं।
यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने बताया कि इसमें कोई भी बेरोजगार युवक व युवती जिसकी आयु 18 से 45 साल के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। वे अपना रजिस्ट्रेशन संस्थान के कार्यालय नसीबपुर में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र की छांया प्रति एवं 4 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आएं। इस सम्बन्ध में अन्य किसी जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नंबर 01282-260199 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।