सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज नगर पंचायत सभागार में शनिवार को फैमिली आईडी निर्माण को लेकर नगर पंचायत कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी (ईओ) महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कर्मियों को फैमिली आईडी बनाने के संबंध में जागरूक करने और इसके महत्व को समझाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत नगर क्षेत्र में परिवार रजिस्टर की नकल जारी करना बंद
कर दिया गया था। इसके स्थान पर अब ऑनलाइन फैमिली आईडी बनाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों का गृहणी पात्रता सूची (राशन कार्ड) बन चुका है, उनका फैमिली आईडी ऑनलाइन बन जाएगा। जिनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे लोग ऑनलाइन फैमिली आईडी वेबसाइट पर जाकर अपने परिवार का विवरण दर्ज कर सकते हैं और फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
सुपरवाइजर व कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए दी सख्त हिदायतें
अधिशासी अधिकारी ने सभी सुपरवाइजर और नगर पंचायत के अन्य कर्मियों को अपने-अपने वार्डों में जाकर लोगों को फैमिली आईडी बनाने की महत्ता बताते हुए इस कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विवेक विश्वकर्मा, रमन, अफजल, गोविंद, प्रिस, अनिल चौरसिया समेत कई अन्य कर्मी उपस्थित रहे।