A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सिद्धार्थनगर में चलाया गया चेकिंग अभियान

अवैध हूटर, सायरन, काली फिल्म को निकलवाया, यातायात के बारे में जागरूक किया

सिद्धार्थनगर में यातायात माह के 16वें दिवस पर यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगे अवैध हुटर, सायरन और काली फिल्म के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रवर्तन कार्यवाही भी की गई। इस दौरान पुलिस ने आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार भी किया।

एसपी प्राची सिंह के आदेश और एएसपी सिद्धार्थ के निर्देशन में, सीओ यातायात सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात टीएसआई अमरेश कुमार और उनकी टीम

ने यातायात माह के तहत हाईडिल तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, स्वामी विवेकानंद चौक से सनई चौराहा, साड़ी तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

इस दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारियां, बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म का प्रयोग, सीट बेल्ट नहीं लगाना, अवैध हुटर और सायरन का प्रयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ चालान किया गया। साथ ही सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमण को हटवाते हुए कुल 155 वाहनों का चालान किया गया और 1,70,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने का प्रयास

यातायात प्रभारी अमरेश कुमार ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी लाई जा सकती है। उन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट के महत्व को भी रेखांकित किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!