वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
#बम्हनी मंडला न्यूज़:–मंडला जिले के बम्हनी बंजर क्षेत्र स्थित एक राइस मिल में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, जब मिल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया।
सूचना मिलते ही बम्हनी से फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि आग की तीव्रता को देखते हुए बम्हनी की दमकल अकेले इसे नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हो सकी। इसके बाद मंडला से दूसरी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। दोनों टीमों ने मिलकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
**दमकल की मेहनत से टला बड़ा हादसा**
आग बुझाने के दौरान बम्हनी के दमकल टैंकर को तीन बार पानी भरने के लिए फेरे लगाने पड़े, जबकि मंडला के टैंकर ने एक फेरे में ही पर्याप्त पानी पहुंचाकर आग बुझाने में मदद की। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को फैलने से रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय मिल में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
**मशीनें और अनाज जलकर खाक**
मिल के संचालक अश्विन मूलचंदानी ने जानकारी दी कि आग लगने से मिल की महंगी मशीनें, शेड और वहां रखा अनाज पूरी तरह जल गया। फायर ब्रिगेड ने बताया कि अभी आग से हुए कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।