बोखड़ा,कहावत है, की मन में दृढ़ इक्षा शक्ति मजबूत हो, तो सफलता कदम चूमती है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, प्रखंड के नयाटोल गांव निवासी प्रभंस साह के 23 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार साह ने। खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नयाटोल गांव के वार्ड 3 निवासी प्रभंश साह के पुत्र सुनील कुमार साह जो की महज 23 वर्ष में ही आईआईटी खरकपुर से एमटेक फाइनल कर एनएचपीसी में इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है, उन्होंने इंजीनियर के पद पर ज्वॉइन कर अपने घर परिवार के साथ गांव, प्रखंड व जिला का मान सम्मान का बढ़ाया हैं, सुनील ने बताया की हमारे माता पिता गरीबी जीवन जीने के बाद भी हम सभी भाई बहन को कभी पढ़ाई से दूर नहीं रहने दिए। उन्होंने जीवकोपार्जन के साथ ही हम चार भाई व एक बहन के पढ़ाई को लेकर दिन रात मेहनत करते रहे है। सभी को अच्छी शिक्षा दिलवाने का काम किए और हमेशा सही मर्गदर्शन दिए, ताकि हम सभी भाई बहन अच्छे ढंग से पढ़ लिख कर कुछ बेहतर करें तथा अपने समाज का नाम रौशन करें। सुनील चार भाई बहन में चौथे स्थान पर हैं,उन्होंने मैट्रिक और इंटरमिडीएट की पढ़ाई गांव में रहकर किया हैं, वह हमेशा से ही पढ़ने में लग्नशील थे,परन्तु रुपए की तंगी के कारण बाहर जाकर सुरु से नहीं पढ़ सके,इन सबके बावजूद कड़ी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की हैं। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही अपने बड़े भाई राजीव कुमार उर्फ रवि को दिया है।
2,506