A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच लोगों ने किया नामांकन दाखिल।

सदस्य पद के लिए 27 लोगों ने भरा पर्चा।

सीतामड़ी बोखड़ा संवादददाता रवि कुमार

बोखड़ा:- पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन रविवार को प्रखंड कार्यालय में बिभिन्न पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चा दाखिल किया, जबकि प्रबंध समिति कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए 27 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अब्दुल क्यूम के अनुसार कुरहर से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सुषमा देवी, चकौती से रामसेवक मंडल, खड़का उतरी से अजय कुमार व रामदरस यादव एवं बोखड़ा से जयकांत यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया,जबकि प्रबंध समिति के कार्यकारिणी के सदस्य पद के लिए बोखड़ा से दो,खड़का दक्षिणी से चार, कुरहर से दस, महिसौथा से छह एवं पोखरैरा पंचायत के पैक्स से छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के करे बंदोवस्त किए गए थे। वहीं खड़का उत्तरी से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे राम दरस यादव ने कहाँ की मै इस चुनाव को सिर्फ और सिर्फ किसानो के हित के लिए लड़ रहा हूँ, ताकि किसानों को सही समय पर खाद बीज मिल सके इस को लेकर हमेसा तत्पर रहने की बात कहीं उन्होंने यह भी कहाँ की अगर जनता हमें चुनती हैं तो हम सभी किसानों का अनाज सही दर से खरीदने और उचित सब्सिडी दिलबाने का काम करेंगे।नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के करे बंदोवस्त किए गए थे।नामांकन स्थल से दो सौ मीटर की परिधि में आवागवन प्रवेश निषेध किया गया था एवं बैरिकेटिंग भी की गई थी। नामांकन के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह बीईओ सुधीर कुमार राय व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!