
रिपोर्ट:- देवेन्द्र सुथार
सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान) में कबीर प्रकट दिवस 2025 महासमागम – पूरा विश्व सादर आमंत्रित!*
पाली/ रोजत 9,10,11 जून 2025 को सतलोक आश्रम सोजत में 628वां कबीर प्रकट दिवस महासमागम ऐतिहासिक स्तर पर मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। तीन दिवसीय इस आयोजन में अखंड पाठ, विशाल भंडारा, दहेजमुक्त विवाह, रक्तदान-देहदान शिविर, आध्यात्मिक प्रदर्शनी और सत्संग होंगे – सभी के लिए मुफ्त भोजन, आवास, पार्किंग और सुरक्षा की व्यवस्था है।आश्रम ने सोशल मीडिया, निमंत्रण पत्र और जनसंपर्क के माध्यम से हर कोने तक संदेश पहुंचाया है कि कोई भी, किसी भी जाति-धर्म से, इस भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल हो सकता है – यहां सब बराबर हैं, भेदभाव नहीं। सतलोक आश्रम सोजत की ओर से पूरे विश्व को खुले दिल से निमंत्रण – “आइए, कबीर साहेब जी के साक्षात प्रकट दिवस पर पुण्य लाभ कमाएं और सच्ची भक्ति का मार्ग जानें!”