जोगिया उदयपुर कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत सूपाबक्सी गाँव में एक युवक ने छत की कुंडी में फांसी लगाकर किया आत्महत्या।
मृतक युवक 23 वर्षीय चन्द्रेश पुत्र जगनरायन की शादी 6 मई 2025 को हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम एवं थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर अनूप कुमार मिश्रा मय टीम के साथ पहुंचे।
सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि दुल्हन को घटना की सूचना देने के बाद दुल्हन आने से किया मना, सिर्फ दुल्हन के पिता व भाई पहुंचे।
पुलिस द्वारा उपर छत के कमरे से शव को नीचे लाते ही परिजनों द्वारा शव से लिपट कर रो-रोकर बुरा हाल।
पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी।