
खारड़ा बांध में स्व, बाबूलाल गर्ग के शौकसभा में पाली विधायक भीमराज भाटी ने शिरकत की।
पाली रोहट क्षेत्र में खारड़ा बांध में सोमवार 2 जून 2025 को स्व,बाबूलाल पुत्र सुखराम गर्ग के घर पाली विधायक भीमराज भाटी ने शोकसभा में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवार को ढांढस बंधाया । इस दौरान पूर्व सरपंच चंदन भारती, प्रकाश चंद गर्ग, जोर खां, सावंत राम खारोल, घीसाराम, कैलाश गर्ग, सहित गांव वासी मौजूद रहे।