A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन जीवन को बर्बाद करता है इससे बचना चाहिए – बीडीओ

नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन जीवन को बर्बाद करता है, इससे बचना चाहिए – बीडीओ 

गडहनी। अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर मंगलवार को मादक पदार्थों एवं शराब के सेवन नहीं करने हेतु बीडीओ अर्चना कुमारी के द्वारा प्रखण्ड कर्मियों एवं मतगणना कार्य मे प्रतिनियुक्त शिक्षक गणो को नशा मुक्ति को लेकर सपथ दिलाई गई साथ ही जागरूक करने का कार्य किया गया।वहीं बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन जीवन को बर्बाद करता है।नशा नाश की ओर ले जाती है।इससे बचना चाहिए।युवा किसी भी राष्ट्र के उर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है।इसलिए आवश्यक है कि इस नशा मुक्त भारत अभियान मे अधिक से अधिक युवा जुडकर समाज को जागरूक करें।वहीं उन्होंने सपथ दिलाते हुए कहा कि देश की इस चुनौती को स्वीकार कर एकजुट होकर हम सभी प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल समुदाय परिवार मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त करायेंगे।वहीं कहा कि हमे अपने गांव घर समाज के लोगो के बीच नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाते हुए उन्हे जागरूक करना होगा। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रधान लिपिक रविन्द्र कुमार, नाजिर विनय कुमार पाण्डेय, पंचायत सचिव मनीष कुमार, गौतम, टिंकु, मुकेश कुमार, यशवंत, सहनवाज हुसैन, अमरेन्द्र यादव, मोहिनी कुमारी, मजहरूल हल, चिन्टु कुमार, शिक्षक उपेन्द्र कुमार सिंह, राजेश प्रताप, शकुन्तला रमण दुष्यंत, अर्जुन कुमार, निर्भय कुमार, मनोज कुमार, उमेश कुमार, मोहन कुमार सहित अन्य कई लोगो ने सपथ ली।

Back to top button
error: Content is protected !!