
गडहनी मे पैक्स चुनाव को लेकर मतदान कर्मी आज करेंगे योगदान
भोजपुर जिले के गडहनी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतो मे 29 नवम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव हेतू मतदान को लेकर मतदान कर्मी आज योगदान करेंगे।जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत गडहनी स्थित राम दहिन मिश्र प्लस टु विद्यालय के प्रांगण मे वाहन कोषांग, डिस्पैच सेन्टर बनाया गया है।वहीं आज बुधवार को मतदान कर्मियों का योगदान कराया जायेगा साथ ही नन स्टेचरी का वितरण किया जायेगा।मतदान से संबंधित सारी तैयारियां प्रतिनियुक्त शिक्षक कर्मियों के द्वारा पुरी कर ली गई है।प्रतिनियुक्त शिक्षक गणो मे राजेश प्रताप, उपेन्द्र कुमार सिंह, उमेश कुमार, अर्जुन कुमार, शकुन्तला रमण दुष्यंत, निर्भय कुमार, मोहन सिंह, मनोज कुमार, सतेन्द्र सिंह, राजीव कुमार शामिल हैं।