कार्तिकेय सोनी सुपुत्र रामकृष्ण सोनी के राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन होकर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बनने के शुभ अवसर पर आयोजित रामसनेही वाटिका स्नेह मिलन में अशोक कोठारी विधायक भीलवाड़ा, व कार्यालय टीम ने उपस्थित हो मिट्ठू लाल , रामेश्वर लाल , बालकृष्ण, विष्णु कुमार , (भाजपा वरिष्ठ नेता) कन्हैया लाल स्वर्णकार, ओमप्रकाश, अशोक, जगदीश, (विचार परिवार के) बनवारी लाल , राजाराम व स्वर्णकार परिवार को बधाई देते हुए, नवनियुक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के उज्जवल भविष्य की भावों के साथ शुभकामनाएं दी!
इस अवसर पर परम पूज्य महंत श्री बनवारी शरण जी महाराज काठिया बाबा का आशीर्वाद के साथ ही मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल व विचार परिवार, व भाजपा पूर्व/ वर्तमान पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं, गण मान्य नागरिकों से शिष्टाचार मुलाकात का अवसर प्राप्त हुआ!
2,519