#बिजनौर:ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत > बिजनौर में रेलवे ट्रेक पार करते समय हादसा > जांच में जुटी वन विभाग की टीम बिजनौर के नजीबाबाद इलाके में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक नर हाथी की ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई,हादसे से वन विभाग में खलबली मच गई है,घटना चंदनपुर गांव के पास की है,जहां सोमवार देर रात कोटद्वार से दिल्ली जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की जान चली गई