पीलीभीत – बरखेड़ा स्थित नॉवेल चीनी मिल्स में औने पौने दामों में नकद गन्ना खरीद करने पर कुछ किसानों की शिकायत के आधार पर इन्कम टैक्स टीम ने छापा मारा। छापे के चलते मिल्स गेट को बन्द कर दिया गया। बाहर गन्ना भुगतान प्राप्त करने आये किसानों का जमावड़ा भी लगा रहा,किन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
2,501 Less than a minute