A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

साइबर ठगों ने संभल के संविदा कलेक्ट्रेटकमी से 1.60 लाख रुपये झटके

साइबर ठगों ने संभल के संविदा कलेक्ट्रेटकमी से 1.60 लाख रुपये झटके

मुरादाबाद। साइबर ठगों ने मझोला क्षेत्र निवासी संभलकलेक्ट्रेट के संविदाकर्मचारी को झांसा देकर 1 लाख 60हजार रुपये दूसरे खातों में ट्रांसफर करा लिए । आरोपी नेहोटलों का ऑनलाइन प्रमोशन कर मुनाफा कमाने का झांसादेकर ठगी की। शिकायत पर मझोला पुलिस ने केस दर्ज करजांच शुरू कर दी है। मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कालोनीखुशहालपुर निवासी महेश कुमार गौतम संभल कलेक्ट्रेट मेंसंविदा कर्मचारी हैं। महेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकरबताया कि बीते 20 फरवरी को उन्हें एक वाट्सएप ग्रप मेंजोड़ लिया गया। जिसमें बताया गया कि होटलों का प्रमोशनकरने पर मुनाफा दिया जाएगा। उस ग्रुप के एडमिन के निर्देशके अनुसार उनके बताएए कुछ होटलों की वेबसाइट खोल करमहेश कुमार ने उसकी रेटिंग भी दी। जिसके लिए तीन-चारहजार रुपये का मुनाफा भी मिला। इससे उनका विश्वास बढ़गया। बाद में आरोपी ने टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करा दिया औरअधिक होटलों के प्रमोशन का टास्क देने लगा। उसी दौरानअलग-अलग तारीख और अकाउंट में आरोपी ने महेश कुमारसे एक लाख 60 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफरकर दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!