A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशनई दिल्ली
Trending

दिल्ली में कब से शुरू होगी महिला सम्मान योजना, CM आतिशी ने बताई तारीख..

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने के अपने वादे की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी है। गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी, लेकिन इसके क्रियान्वयन में कई बाधाएं उभरकर सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में महिला सम्मान योजना की शुरुआत अगले 7 से 10 दिन में हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पर काम कर रही है. आतिशी ने कहा कि 31 मार्च 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी. केजरीवाल ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया था.

केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. दिल्ली की सीएम आतिशी ने शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है. हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का अपना वादा पूरा किया है. विपक्ष के बाधित के प्रयासों के बावजूद हमने इसे लागू किया है.

CM आतिशी ने क्या कहा?
आतिशी ने कहा कि फरवरी के बजट में केजरीवाल जी की कैबिनेट ने वादा किया था कि महिलाओं को 1 हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी. स्कीम को लागू करने से विरोधियों ने रोकने की साजिश की लेकिन दिल्ली सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करती है. 12 दिसंबर से सभी 18 साल की महिलाएं इसके लिए पात्र होगी. सरकारी नौकरी कर चुकी, पेंशन भोगी या आयकर भरने वाली महिलाएं इसकी हकदार नहीं होगी

उन्होंने कहा कि महिलाओं को पैसों के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है लेकिन दिल्ली सरकार उनके बारे में सोचती है और उन्हें लिए कई काम किए. स्कीम को लाने में देरी के सवाल पर आतिशी ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) पहले स्कीम को रोका. अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया इस वजह से देरी हुई. हो सकता है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले महिलाओं के खाते में पैसा आ जाए.

दिल्ली के सरकारी खजाने की तंग स्थिति इसे लागू करने में बाधा बन रही

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने के अपने वादे की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी है। गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी, लेकिन इसके क्रियान्वयन में कई बाधाएं उभरकर सामने आ रही हैं।

दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत पहली किस्त महिलाओं के बैंक खातों में जमा होने में तीन महीने से अधिक का समय लग सकता है। इसके पीछे ऑनलाइन पोर्टल के निर्माण, उसकी टेस्टिंग और योजना के प्रबंधन के लिए इकाई (PMU) स्थापित करने जैसी प्रक्रियाएं हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री आतिशी ने PMU के लिए पद सृजित करने की बजाय किसी एजेंसी की नियुक्ति का सुझाव दिया है। इसके बावजूद, पोर्टल बनाने और संचालन प्रक्रिया शुरू होने में समय लगना तय है। अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि योजना की शुरुआत में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।

इस योजना के लिए प्रतिवर्ष 4,560 करोड़ रूपए का बजट आवंटित करना होगा। इसके अलावा, कर्मचारियों के वेतन, बुनियादी ढांचे और अन्य खर्चों पर 2.5 करोड़ रूपए की अतिरिक्त लागत आएगी। वित्त विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यह योजना दिल्ली को राजस्व और पूंजी खाते के घाटे में धकेल सकती है। वित्त विभाग ने यह भी तर्क दिया था कि इस योजना को बिना पर्याप्त अध्ययन के कैबिनेट में नहीं लाना चाहिए था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के दृष्टिकोण को बाधा के रूप में खारिज करते हुए योजना को मंजूरी दी।

कैबिनेट ने योजना में कुछ संशोधन भी किए हैं। अब इस योजना का लाभ पाने के लिए वार्षिक आय सीमा 3 लाख रूपए होने की शर्त हटा दी गई है। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीकरण और कार्यान्वयन प्रक्रिया में बदलाव करने की स्वतंत्रता दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैलियों में महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए देने का ऐलान कर महिला वोटर्स को रिझाने की कोशिश की है। चूंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों में होने वाले हैं, यह योजना केजरीवाल के लिए सियासी लिहाज से अहम हो जाती है।

हालांकि, योजना की देरी और दिल्ली के सरकारी खजाने की तंग स्थिति इसे लागू करने में बाधा बन रही है। अब सवाल यह है कि AAP सरकार चुनाव से पहले इस योजना को लागू कर पाएगी या नहीं। अगर लागू करती भी है, तो इसका सियासी लाभ पार्टी को मिलेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

अधिकारियों का कहना है कि सरकार का लक्ष्य फरवरी तक पहली किस्त आवेदकों तक पहुंचाना है। लेकिन योजना के लिए जरूरी पोर्टल अभी तक तैयार नहीं हुआ है। इसके अलावा, चुनावी समयसीमा को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया को जल्द शुरू करना और उन्हें आधार से जुड़े बैंक खातों के साथ सत्यापित करना एक बड़ी चुनौती है।

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना दिल्ली सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, लेकिन इसे लागू करने में कई वित्तीय और प्रशासनिक बाधाएं हैं। अरविंद केजरीवाल ने इसे चुनावी वादा बनाकर महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश की है। अब देखना यह है कि AAP सरकार इन चुनौतियों से कैसे निपटती है और क्या यह योजना वाकई चुनाव से पहले धरातल पर उतर पाती है।

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!