अश्विन ठाकुर बने सेगाँव भाजपा मंडल अध्यक्ष
सेगाँव :- भारतीय जनता पार्टी के खरगोन जिले के मण्डल अध्यक्षो के निर्वाचन निर्वित्र रुप से संपन्न हुए। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर की अनुशंसा पर जिले के पर्यवेक्षक महेन्द्र भटनागर की सहमति से अश्विन ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि केली को सेगाँव मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी इस नियुक्ति पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्य सभा सांसद डा सुमेर सिंह सोलंकी,चंदर सिंह वास्कले,वरिष्ठ भाजपा नेता हीरालाल पाटीदार सेगाँव , दिनेश मिश्रा सेगाँव , मुकेश पटेल पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सेगाँव, कृष्णकांत यादव गोलवाड़ी ,कमल यादव दोमाडा ,कालू कुमार कंन्नोजेओझर ,संतोष राठौर सेगाँव , हरिओम यादव सेगाँव , राकेश यादवसेगाँव , अशोक प्रजापत सेगाँव , लक्की गोयल सेगाँव ,शांतिलाल चौहान सरपंच सेगाँव, सत्यम मंडलोई सेगाँव ,कड़वा मंडलोई सेगाँव , मंशाराम सोनी सेगाँव ,मोहित पटेल सेगाँव , विकास यादव सेगाँव ,एवं अन्य भाजपा नेताओं ने शुभकामनायें एवं बधाई दी!
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर
सेगाँव :- भारतीय जनता पार्टी के खरगोन जिले के मण्डल अध्यक्षो के निर्वाचन निर्वित्र रुप से संपन्न हुए। प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर की अनुशंसा पर जिले के पर्यवेक्षक महेन्द्र भटनागर की सहमति से अश्विन ठाकुर सरपंच प्रतिनिधि केली को सेगाँव मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है उनकी इस नियुक्ति पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्य सभा सांसद डा सुमेर सिंह सोलंकी,चंदर सिंह वास्कले,वरिष्ठ भाजपा नेता हीरालाल पाटीदार सेगाँव , दिनेश मिश्रा सेगाँव , मुकेश पटेल पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सेगाँव, कृष्णकांत यादव गोलवाड़ी ,कमल यादव दोमाडा ,कालू कुमार कंन्नोजेओझर ,संतोष राठौर सेगाँव , हरिओम यादव सेगाँव , राकेश यादवसेगाँव , अशोक प्रजापत सेगाँव , लक्की गोयल सेगाँव ,शांतिलाल चौहान सरपंच सेगाँव, सत्यम मंडलोई सेगाँव ,कड़वा मंडलोई सेगाँव , मंशाराम सोनी सेगाँव ,मोहित पटेल सेगाँव , विकास यादव सेगाँव ,एवं अन्य भाजपा नेताओं ने शुभकामनायें एवं बधाई दी!
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर