ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनौली आरा में रजत जयंती सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
आरा। बाबा सरयू शरण दास जी स्मृति एवं माँ कमला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञानोदय प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनौली आरा में रजत जयंती सह पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार, निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय, राजन उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, शैलेश उपाध्याय, प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, शिक्षक डा० सत्यनारायण उपाध्याय, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश रंजन, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया उदय नारायण सिंह, डीपीओ डा०आदित्य तिवारी, गोपाल मिश्र, चंदन कुमार सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला के बहुत से शिक्षाविद, समाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रही। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के रजत जयंती समारोह के अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, प्रहसन की प्रस्तुती की गई साथ ही कबड्डी, खोखों, बाधा दौड़, बिस्कुट दौड़, मिनी मैराथन, क्रिकेट, फुटबाल, बाॅलीबाँल सहित पचास तरह के खेलों में भाग लेने वाले पाँच सौ छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं मेडल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के ग्यारहवी कक्षा के छात्र समर्थ कुमार पिता शैलेस कुमार को गुजरात के नाडियाड में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूलिंग गेम के तिरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार के लिए कांस्य पदक जितने पर विधान परिषद सदस्य के हाथों सम्मानित किया गया। साथ ही समर्थ के पिता एवं अन्तरराष्ट्रीय कोच निरज कुमार सिंह को भी विद्यालय के निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। गीत-संगीत, नाटक, प्रहसन की तैयारी विद्यालय के बरिष्ठ शिक्षक अजय सिंह एवं युवा शिक्षक के०बी शर्मा के निर्देशन में हुआ। खेलों के संचालन में शिक्षक नरेंद्र नाथ सिंह, निर्णायक एवं खेल शिक्षक रमेश कुमार यादव, अमरजीत सिंह , धनजी कुमार, रविशंकर सिंह के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक संतोष साह एवं एसके पाण्डेय ने किया। जबकि मंच संचालन विद्यालय के नोडल शिक्षक सह प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन भोजपुर के सचिव सह प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके अच्छे एवं सराहनीय कार्य के लिए पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक धर्मेन्द्र उपाध्याय एवं प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा विगत वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं प्रयासों के विश्लेषण से सभी अभिभावक एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों को रूबरू कराया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी इलेक्ट्रानिक, प्रींट, फेसबुक, डिजिटल और यूट्यूब मिडिया के साथियों के योगदान के लिए सराहना की गई। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक सह कार्यक्रम के मंच संचालक मनोज कुमार सिंह ने किया।