A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछिंदवाडामध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा जिले में उजाला फाउंडेशन के आवश्यकता है

ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिएग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए

छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण अंचलों में फील्ड प्रचार प्रसार करने जन सेवा के साथ अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए उजाला फाऊंडेशन रायपुर और AWPL आयुर्वेद वैलनेस कंपनी कोच छिंदवाड़ा के लिए विभिन्न ब्लाकों में आवश्यकता हैजिन्हें गंभीर बीमारी का इलाज निशुल्क किया जाता है तथा आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से बीमारियों का निराकरण पूर्णता कर किया जाता है छिंदवाड़ा टीम के विशेष सदस्य उमाशंकर नागवंशी जी ने बताया है किट्रेनिंग का प्रथम चरण में आए ट्रेनर जो कि भोपाल होशंगाबाद से आए थे उन्होंने प्रशिक्षण दिया था पत्थर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की कार्रवाई सुनिश्चित की है अभी कुछ दिनों में छिंदवाड़ा में विशाल ट्रेनिंग एवं डिजिटल माध्यम से लोगों को कर्मचारियों को बताया जाएगा ।
एक अन्य ट्रेनर संदीप साहू ने बताया है कि जनसेवा एवं प्रचार प्रसार के बदले कंपनियों में फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को आर्थिकमार्ग तथा मान सम्मान डेवलप होगा जिससे कि जन सेवा के साथ-साथ में अपनी आर्थिक कंडीशन को भी मजबूत कर सकते हैं
खबर में मुख्य रूप सेअंतिम अवसर दिया जा रहा है जो भी छिंदवाड़ा के आसपास अंचल के होंगे वह कृपया करके व्हाट्सएप नंबर 6263470137
Jankari bhejen

Vande Bharat Live Tv News
Show More

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!