मकराना शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को पौष बड़ा का आयोजन हुआ विश्वकर्मा मंदिर मकराना पुजारी व विश्वकर्मा मंदिर मकराना के अध्यक्ष रामेश्वर लाल जांगिड़ ने बताया कि श्री विश्वकर्मा मंदिर में पौषबड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। मंदिर में विश्वकर्मा महाराज की झांकी सजाई गई। पंडित ने भोग आरती इस दौरान रामेश्वर लाल जांगिड़ , ङेरोलिया, हिमांशु रोहिलीवाल, अमरचंद जांगिड़ ,श्री विश्वकर्मा महिला मंडल की अध्यक्ष प्रेम लता ङेरोलिया, कोषाध्यक्ष संगीता बोदलिया, पूनम चन्द बोदलिया, रामकुमार जाला, कैलाश चन्द जाला,वेद प्रकाश जांगिड़ , उमाशंकर जांगिड़ , मनोज जांगिड़, बजरंग लाल जांगिड़ नटवरलाल जांगिड़ सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।
2,574 Less than a minute