थाणेमहाराष्ट्र

‘इतिहास भुलाकर विकसित नहीं हुआ कोई देश, संकट में अटल रहने के साक्षी हैं हमारे धार्मिक स्थल,’ असम में बोले PM मोदी

PM Narendra Modi in Assam Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम को हजारों करोड़ रुपये की सौगात दी है. इसमें नई सड़क से लेकर स्टेडियम का अपग्रेडेशन शामिल है.

योजनाओं से वंचित रहने वालों तक पहुंची मोदी की गाड़ी: पीएम मोदी
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. मैंने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को मूल सुविधाएं देने की गारंटी दी है. आज इनमें से अधिकतर गारंटियां पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भी देखा है कि जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित थे, उन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची है. पूरे देश में करीब 20 करोड़ लोग सीधे तौर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए हैं.

जीवन आसान बनाना हमारा लक्ष्य: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार हर लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य हर नागरिक का जीवन आसान बनाने का है. उन्होंने कहा कि यही फोकस 3 दिन पहले आए बजट में भी दिखता है. बजट में सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि छोटे लक्ष्य रखकर कोई भी देश, कोई भी राज्य तेज विकास नहीं कर सकता. पहले की सरकारें न बड़े लक्ष्य तय करती थी और न ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करती थी. हमने पहले की सरकारों की इस सोच को भी बदल दिया10 साल में नॉर्थ-ईस्ट में खर्च 4 गुना बढ़ाया
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने यहां विकास पर होने वाले खर्च को 4 गुना बढ़ाया है. 2014 के बाद रेलवे ट्रैक की लंबाई 1900 किमी से ज्यादा बढ़ाई गई. 2014 से पहले की तुलना में रेल बजट करीब 400% बढ़ाया गया है. 2014 तक यहां सिर्फ 10,000 किमी नेशनल हाईवे हुआ करते थे. पिछले 10 वर्षों में ही हमने 6,000 किमी के नए नेशनल हाइवे बनाए हैं.कैंसर इलाज का केंद्र बना नॉर्थ-ईस्ट
पीएम मोदी ने कहा कि असम में भाजपा की सरकार से पहले केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि आज यहां 12 मेडिकल कॉलेज हैं. असम आज नॉर्थ ईस्ट में कैंसर के इलाज का बहुत बड़ा केंद्र बन रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे तीर्थ, हमारे मंदिर, हमारी आस्था के स्थान, ये सिर्फ दर्शन करने की स्थली ही नहीं हैं. ये हजारों वर्षों की हमारी सभ्यता की यात्रा की अमिट निशानियां हैं. भारत ने हर संकट का सामना करते हुए कैसे खुद को अटल रखा, ये उसकी साक्षी है.

उन्होंने कहा कि कोई भी देश अपने अतीत को मिटाकर, भुलाकर, कभी विकसित नहीं हो सकता. मुझे संतोष है कि बीते 10 वर्षों में अब भारत में स्थितियां बदल गई हैं. बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने ‘विकास और विरासत’ को अपनी नीति का हिस्सा बनाया है.कामाख्या मंदिर बनकर तैयार होगा, तो भक्तों में होगा असीम आनंद: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं. आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि इस दिव्यलोक की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है. जब ये बनकर पूरा होगा तो ये देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा.लोगों का प्यार मेरे लिए अमानत: पीएम मोदी
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल शाम को यहां आया, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर स्वागत-सम्मान किया, सभी हमे आशीर्वाद दे रहे थे. मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने TV पर देखा कि आप लोगों ने लाखों दीप जलाए. आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है.प्रोजेक्ट्स से बढ़ेगी नॉर्थ-ईस्ट की कनेक्टिविटी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है. थोड़ी देर पहले यहां 11 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. उन्होंने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!