देशराजस्थान
Trending

टोंक मे भी दौड़ेगी ट्रेन केन्द्र ने बजट मे दी सौगात

केंद्रिय बजट से टोंक वासियो का 30 साल का इंतजार हुवा खत्म

  • रिपोर्टर मनोज सोनी
  • टोंक रेल लाइन के लिए सौ करोड़ की घोषणा, शहरवासी मना रहे जश्न
    टोंक. रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने टोंक रेल लाइन के लिए सौ करोड़ एक लाख रुपए की घोषणा की है। बजट पढ़ते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने टोंक रेल लाइन का जिक्र नहीं किया था।लेकिन बजट के बाद रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने उत्तर पश्चिम रेल अधिकारियों को वेबिनार में बजट ब्रीफ करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट में अजमेर मंडल को तीन सेक्शन में नई रेल लाइन बिछाने के लिए अजमेर सवाईमाधोपुर वाया टोंक के लिए नसीराबाद-सवाई माधोपुर के बीच 165 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए 100 करोड़ एक लाख रुपए का बजट मिला है।वर्तमान में अजमेर से कोटा के लिए वाया चितौड़गढ़ होकर ट्रेन संचालित होती है। इससे यात्रियों करीब छह घंटे का समय लगता है। अब समय के बचत होगी। नसीराबाद-सवाईमाधोपुर के बीच नई रेल लाइन डलने से अजमेर सीधे टोंक से जुड़ जाएगा। बजट घोषणा से टोंक शुक्रवार रात घंटाघर पर जश्न मनाया गया।

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को कंधों पर उठाकर एवं माला पहनाकर खुशी जताई। शनिवार को भी रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में खुशी मनाई गई।

    सांसद ने सौंपा था ज्ञापन

    इस बारे में सांसद सुखबीर सिंह ने बताया कि बजट में टोंक को रेल लाइन की सौगात मिली है। गत दिनों रेल मंत्री अश्विनी कुमार को भी इस बारे में ज्ञापन सौंपा था।

    वहीं रेल लाइन बिछाने की मांग की गई थी। सांसद के प्रयासों से बजट में स्वीकृति मिली है। गौरतलब है कि वर्ष 2012 के केन्द्रीय रेल के पूरक बजट में टोंक के लिए रेल लाइन स्वीकृत होने के बाद रेल विभाग ने स्टेशन, फ्लाइओवर तथा रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे समेत अन्य सभी कार्य पूरे कर लिए थे।

    कई गांवों को जोड़ा जाना प्रस्तावित
    अजमेर-टोंक-सवाईमाधोपुर रेल परियोजना की कुल लम्बाई 165 किलोमीटर है। इसके लिए अनुमानित 873.71 करोड़ रुपए खर्च आंका गया था। रेल का कार्य सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा से शुरू होकर टोंक व अजमेर जिले के कई गांवों को जोड़ा जाना प्रस्तावित है।

    अजमेर के नसीराबाद से सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तक 23 स्टेशन बनाए जाना प्रस्तावित है। इसमें चौथ का बरवाड़ा, टोंक के टोडारायसिंह का दाबडदूम्बा, बनसेरा, बरवास, टोंक का डारदाहिंद, बमोर, खेड़ा, बनेठा, सेदरी, अजमेर के नसीराबाद, लिहारवाड़ा, जयवंतपुरा, सराना, गोयला, सरवाड़, सूरजपुरा, केकड़ी, मेवड़ा, कालन, नया गांव व बघेरा शामिल हैं।

  • टोंक। रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना टोंक के अध्यक्ष अध्यक्ष अकबर खान ने कहा  टोंक को रेल सेवा से जोडऩे की मांग राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए चुनावी घोषणा में प्रमुख रही है और रेल की मांग को लेकर टोंकवासी ने भी कई वर्षों से आंदोलन, धरना और प्रदर्शन करते आए हैं अब जाकर केंद्रीय बजट 2023 24 मे हमाऱी मांगे पूरी हुई है इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया ।।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!