A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

मिर्जापुर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाली भव्य 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, अधिकारी समर्पित भावना से करें कार्य

मिर्जापुर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाली भव्य 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू, अधिकारी समर्पित भावना से करें कार्य

76वें #गणतंत्र_दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाली भव्य परेड का किया गया फाइनल ग्रैंड रिहर्सल। मिर्जापुर पुलिस सोमेन_बर्मा द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश।76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास (फाइनल रिहर्सल) किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल रखेचा सहित समस्त जिलाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

76वें गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यता, धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्थाओं से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियों के लिए अधिकारी समर्पित भावना से कार्य करें। समारोह के दौरान परेड, पीटी शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सही से तैयारियां शुरू करें। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत होना जरूरी है। गणतंत्र समारोह परिसर में बिजली, पानी, मेज, कुर्सियां, टेंट, सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की सजावट करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करें।

परेड की रिहर्सल 24 जनवरी को और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 24 जनवरी से शुरू करें। राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह की फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल 24 को सुरेंद्र सिंह खेल परिसर में की जाएगी। फूल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में सुबह नौ बजे पुलिस गार्ड परिसर में सभी प्रतिभागियों को पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है।यह रहेगा फाइनल रिहर्सल का शेड्यूल मुख्य अतिथि की ओर से शहीद स्मारक पर सुबह 9:50 बजे पुष्प अर्पित करने उपरांत समारोह स्थल पर 9:58 बजे आगमन होगा। सुबह दस बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय धुन, 10:05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। सवा दस बजे मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। इसके बाद दस बजकर 25 मिनट पर मार्च पास्ट साढ़े दस बजे पीटी शो, विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी रंगारंग झांकियों का आगमन 9:30 बजे होगा। तत्पश्चात स्कूल विद्यार्थियों की ओर से 9 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, मुख्य अतिथि 9:30 बजे पारितोषिक वितरण करेंगे। वहीं 10 बजे राष्ट्रीय गान के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!