
मकराना में जिला कलेक्टर पुखराज सैन ने ग्राम पंचायत कलवा बड़ा में गुरुवार को रात्री चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्या सुनी। चौपाल मे सबसे बड़ी शिकायत नहरी पानी ओर बिजली को लेकर आई। कलेक्टर ने 30 मामलों की सुनवाई की ओर अधिकारियों को मौके पर समाधान के आदेश दिए।
विधायक गैसावत ने बताया कि एलएनटी ओर जुबैर कंपनिया ग्रामीण क्षेत्रों ओर ढाणीयो मे पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं कर रही है। ग्राम के सरपंच दिलीप सिंह ने स्कूल में शहीद स्मारक बनाने की मांग रखी जिस पर कलेक्टर ने मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला को अनुमती देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को जनता की शिकायतो का त्वरित निस्तारण करने ओर सुशासन का निर्देश दिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने ग्राम के प्राचीन ठाकुर जी मंदिर ओर कर्मा बाईं मंदिर में दर्शन किये। इस दौरान एसङीएम अंशुल सिंह तहसीलदार महेन्द्र मुवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
