बाराबंकी

बाराबंकी देवा रोड पर विद्युत पोल से टकराकर टूटा बिजली का तार, ट्रैक्टर ट्राली बना आग का गोला, चालक ने बचाई कूद कर जान

बाराबंकी देवा रोड पर विद्युत पोल से टकराकर टूटा बिजली का तार, ट्रैक्टर ट्राली बना आग का गोला, चालक ने बचाई कूद कर जान

जनपद बाराबंकी के अंतर्गत कुर्सी थाना क्षेत्र का है कुर्सी देवा रोड स्थित ढाबे पर खाना खाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली किनारे करते वक्त बिजली के पोल से टकराई ट्रॉली टकराने के बाद विद्युत पोल तार टूट कर लदे हुए गन्ने की पाती पर गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली में भीषण आग लग गई ड्राइवर ने कूद कर बचाई अपनी जान । आग इतनी बबूला हो गई की पास ही में स्थित विद्युत केंद्र कुर्सी पर तत्काल सूचना दी गई सूचना मिलते ही आनन फानन में बिजली काटी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रैक्टर ट्राली जलकर हुई खाक।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!