आगरा से ब्रैकिग न्यूज नगर निगम और एक एस आई के अधिकारी सुस्त, अतिक्रमण करने वाले चुस्त।
यह मामला ताजगंज क्षेत्र सब्जी मंडी नंदा बाजार में देखने को जहां मिला।
नगर निगम की जगह पर अतिक्रमण करके रात ही रात में दुकान बना डाली।
यह जगह के ए एस आई प्रतिबंधित क्षेत्र में भी आती है और 300 मीटर के दायरे में आती है।
जहां बिना परमिशन के कोई कार्य नहीं कर सकते, लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रात में ही कार्य हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हो गया है।
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा (उ.प्र)