A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर का डकरा में हुआ उदघाटन।।

आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर का डकरा में हुआ उदघाटन।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। खलारी स्थित डकरा में मंगलवार को आई केयर एंड ऑप्टिकल सेंटर का उदघाटन किया गया।बचरा उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना देवी तथा बेंती मुखिया प्रतिनिधि गणेश भुइयां ने फीता काटकर सेंटर का उदघाटन किया गया।इससे पूर्व पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।सेंटर के संचालक देव कुमार ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र में धूल कण सहित   अन्य कारणो से लोगो को सबसे ज्यादा आंखों में कम दिखाई देने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है।लोगो की परेशानियों को देखते हुए डकरा में यह आई केयर सेंटर खोला गया है। ताकि लोगो को अत्याधुनिक तकनीक एव मशीनों से आंखों की जांच की जाएगी साथ ही उनके लिए चश्मा बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगा।यह सेंटर डकरा गुरुद्वारा चौक के समीप भोगता कॉम्प्लेक्स में शुरू किया गया है।इस मौके पर 60 लोगो की आँखों का निशुल्क जांच की गई।इस अवसर पर रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग विधायक प्रतिनिधि रामलखन गंझु,नरेश गंझु, अमृत भोगता,अजीत पांडेय, किशनाथ यादव ,किसुन गंझु, संजय सिंह,मनोज गंझु,रामकेवल यादव, सुकरा उरांव, सोमनाथ,सतेंद्र चौहान, विनोद राम,सुनील कुमार,कुंदन,बजरंग, राहुल,नागो गंझु, राजेन्द्र गंझु, दीपशिखा देवी,सोनिया देवी,सोहबतिया देवी,ममता देवी,चिंता देवी,आरसी परवीन,ममता शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!