
पीलीभीत। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने सोमवार को तहसीलदार हबीबउर रहमान अंसारी, बाढ़ खंड के सहायक अभियंता के साथ चंदिया हजारा के समीप शारदा नदी किनारे बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान वासुदेव कुंडू, प्रवीर सरकार, शंकर राय, सृजित विश्वास आदि भी साथ रहे। एसडीएम ने लेखपाल और राजस्व कर्मियों को गांव में ही कैंप करने के निर्देश दिए। तहसीलदार हसीबउर रहमान अंसारी ने बताया कि स्थिति अभी सामान्य है। लोगों को बाढ़ से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है। बाढ़ की तैयारियों के क्रम में ट्रांस शारदा क्षेत्र में बाढ़-बचाव सामग्री में रस्सी, लाइफ जैकेट, तिरपाल, जरीकेन आदि बाढ़ चौकियोंं पर तैनात लेखपालों को सुपुर्द किया गया है। गांव के लोगों को बाढ़ की स्थिति की जानकारी समय रहते प्रशासन को देने की अपील की गई है।