A2Z सभी खबर सभी जिले की

बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए रैपिड रिस्पांस टीम गठित

मुंगेली- कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार पक्षियों में संक्रामक बीमारी बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए पशुधन विकास विभाग द्वारा रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है।

टीम के द्वारा जिले के सीमा क्षेत्रों में सड़क मार्ग से परिवहन कर लाए जा रहे कुक्कुट पक्षियों की निगरानी की जा रही है। साथ ही जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके मो.न. 7477090794 पर सम्पर्क कर आम नागरिक पक्षियों में असामान्य मृत्यु की सूचना दे सकते हैं।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं सतत निगरानी हेतु जिले के ग्राम करूपान, घोरपुरा, झझपुरीखुर्द, तरईगांव अंतर्गत 06 पोल्ट्री फार्मों का टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पोल्ट्री फार्मों के मालिकों को बर्ड फ्लू के लक्षण, सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही जिले में चिकन, मीट, अण्डा दुकान के मालिकों से सम्पर्क कर आगामी आदेश तक जिले के बाहर से मुर्गा, मुर्गी क्रय न करने की समझाईश दी गई। इस दौरान अतिरिक्त उप संचालक डॉ. शत्रुहन सिंह, एबीएफओ अनिल सोनी, सूरज मंडावी, आशीष राजपूत मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!