A2Z सभी खबर सभी जिले की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ए वी बी पी ने किया कर्तव्य पथ परमगध विश्व विद्यालय के प्रतिभागियों का सम्मान l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने किया कर्तव्य पथ पर मगध विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों का सम्मान

गया, 7 फरवरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) और कला भारती के प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर दिव्या भारती (NSS), तान्या कुमारी (NCC) और सृष्टि कुमारी (कला भारती) ने मगध विश्वविद्यालय का नेतृत्व किया।

इन प्रतिभागियों के सम्मान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया महानगर इकाई की ओर से भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका राय, धीरज धनंजय, और सूरज सिंह ने प्रतिभागियों की सराहना की।

प्रियंका राय ने कहा कि एनसीसी छात्रों में अनुशासन और नेतृत्व के गुण विकसित करता है। धीरज धनंजय ने कला भारती को युवाओं की रचनात्मकता का मंच बताया, वहीं सूरज सिंह ने एनएसएस को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम कहा।

इस अवसर पर पवन मिश्रा, हर्ष सिंह, मैक्स कुमार,मुस्कान सिंह, आलोक कुमार, रश्मि रंजन, उत्तम कुमार, अंशु पाठक, प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सोनी

 

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!