A2Z सभी खबर सभी जिले की

गाजीपुर: सोलर पम्‍पसेट के अनुदान के लिए गाइडलाइन जारी

गाजीपुर। रीना कुमारी सहायक अभियन्ता लघु सिचाई विभाग गाजीपुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री लघु सिचाई योजनान्तर्गत कृषको के फसलों की सिंचाई को बढावा देने हेतु लघु सिचाई विभाग द्वारा चेकडैम/तालाब पर भूस्तरीय सिंचाई सुविधा के लिए दाली माउण्टेड 2 एच०पी० सोलर पम्पसेट की स्थापना होनी है। जनपद गाजीपुर में सामान्य श्रेणी के 13 व अनुसूचित श्रेणी के 04 कुल 17 का भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। सोलर पम्पसेट की इकाई लागत 171716.00 रूपये व दाली की इकाई लागत 78000.00 रूपये कुल इकाई लागत 249716.00 रूपये है। इसमें सोलर पम्प पर 60 प्रतिशत यानि 103030.00 रूपये और दाली पर 90 प्रतिशत यानि 67500.00 रूपये कुल 170530.00 रूपये अनुदान अनुमन्य है। सोलर पम्प का 40 प्रतिशत यानि 68686.00 रूपये और दाली का 10 प्रतिशत यानि 10500.00 रूपये कुल 79186.00 रूपये कृषक अंश कृषक द्वारा जमा करना होगा। इस योजनार्न्न्तगत ऐसे कृषक पात्र होगें जिनकी कृषि योग्य भूमि. चेकडैम/तालाब नदी नाले के जल भराव क्षेत्र के आस-पास होगी। योजनार्न्तगत लघु/सीमान्त अनु० जाति/जनजाति एवं महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जायेगी। पात्र एवं इच्छुक कृषकों का चयन उनके द्वारा कृषक अंश जमा करने की तिथि के आधार पर प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। कृषक अंश की धनराशि बैंक ड्राफट/चालान के माध्यम से कार्यालय में किया जायेगा। पूर्व में किसी योजना में सोलर पम्पसेट के लिए अनुदान न लेने वाले ही पात्र होगें। डीजल व बिजली से चलने वाले पम्पसेट को दूर करने के लिए ही सोलर पम्पसेट अनुदान पर दिए जा रहे है। सोलर पम्पसेट की स्थापना उसकी क्रियाशीलता एवं अनुरक्षण आदि का समावेश तीन वर्ष तक निःशुल्क किया जायेगा। उपरोक्त के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई विभाग विकास भवन रूम नं0-63 में या सम्बन्धित विकास खण्ड पर तैनात अवर अभियन्ता, लघु सिचाई व बोरिंग टेक्नीशियन से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिशासी अभियन्ता, लघु सिचाई खण्ड वाराणसी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में तैनात अवर अभियन्ता को लक्ष्य के सापेक्ष कृषकों का चयन करते हुए कृषक अंश की धनराशि जमा कराने के निर्देश दिये गये है।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!