
अयोध्या
थाना क्षेत्र हैदरगंज के बेरूगंज हैदरगंज मार्ग पर शनिवार को लगभग 12:00 बजे जब प्रकाश पुत्र चटाकू 50 वर्षीय साइकिल से गौहानी चौराहा से अपने घर जा रहा था वही अरसठ विद्यालय के पास कुंभ प्रयागराज से आ रही गाड़ियों की चपेट में आकर साइकिल सहित गिर गया ।और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी होने पर उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाये जहां से उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया । जहा उसका इलाज चल रहा है।
इसी तरह कमला पत्नी खुशियाल बनवासी निवासी ग्राम जाना पंडित का पूरा कॉलोनी सड़क पर कुंभ प्रयाग से आ रहे वाहन की चपेट में आने से पर टूट गया। जिनका इलाज राज ऋषि मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में चल रहा है ।
इसी तरह सृष्टि पुत्री रंजीत निषाद सात वर्षीय बालिका निवासिनी सीहीपुर गोठिया जो फैजाबाद में रहकर पढ़ाई करती थी।
वह शुक्रवार को साइकिल से एयरपोर्ट मोड़ के पास अपने कमरे की तरफ जा रही थी। उसे ट्रक नंबर यू पी 42 बी टी 6765 ने जोरदार टक्कर मार दियाथा । जिससे सृष्टि घायल हो गई घायलावस्था में उसे दादी शकुंतला देवी पत्नी फिरतराम निषाद जिला चिकित्सालय ले गए। जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चिकिसको ने पहले उसका एक पैर जाघ के पास से काटकर बचाने का प्रयास किया । परन्तु चिकितसको के मुताबिक उसका दूसरा पैर भी लगभग कटना तय है । घटना की सूचना थाना पूरा कलंदर को लिखित रूप से पीड़ित के परिजनों ने दी है। परिजन ने रोते हुए अपनी आर्थिक स्थिति परिस्थितियों की व्यथा बताई । और इलाज करा पाने में सहयोग के लिए आर्थिक मदद की मांग की ।परंतु अभी तक किसी ने कोई मदद नहीं किया। इसी तरह महीना पहले जयप्रकाश तिवारी पुत्र जग प्रसाद तिवारी 34 वर्षीय निवासी पाराराम तिवारी का पूरा जो शहर से घर आ रहे थे । गांव के निकट रमवा मोड पर सड़क दुर्घटना में वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे । और उनकी मृत्यु मेडिकल कॉलेज लखनऊ में हो गई थी। जिनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी थाने पर पहुंच चुका है। परंतु अभी तक पुलिस मे मुकदमा नहीं दर्ज हो सका। क्षेत्र की विभिन्न सड़कों संपर्क मार्गों पर आ जा रहे वाहनों की चपेट में आने से क्षेत्र के कई लोग अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं । जो अपने स्तर से बिना पुलिस को सूचना दिए । निजी चिकित्सालयो में इलाज कराके स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।