*वंदे भारत लाइव न्यूज़ ब्रेकिंग : कटनी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे* कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन में आज दोपहर करीब 3 बजे कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे जबलपुर कटनी मार्ग बाधित हो गया। बताया जाता है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है। घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया।
*वंदे भारत लाइव न्यूज़ ब्रेकिंग : कटनी रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे* कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन में आज दोपहर करीब 3 बजे कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे जबलपुर कटनी मार्ग बाधित हो गया। बताया जाता है कि कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से एक मालगाड़ी बीना की ओर जा रही थी लेकिन जबलपुर आउटर ब्रिज के पहले मालगाड़ी के डिब्बे पांच डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। बताया जाता है कि रेल दुर्घटना की वजह से कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाली ट्रेनों को आउटर पर रोका जा रहा है। घटना के बाद रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया।
मणिकर्णिका घाट पर दिखा अद्भुत नजारा,भूत-प्रेत संग झूमे,धधकती चिताओं के बीच खेली भस्म से होली
12/03/2025
*पत्रकारिता की मृत्यु: एक देश की आत्मा की मौत*
12/03/2025
होली एवं रमजान का पर्व आपसी एवं सौहार्द से मनाये- एसडीएम , आपसी तालमेल से बनेगा सौहार्द-सीओ
12/03/2025
भिंड नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को स्वच्छता निरीक्षक रेशमवती भदौरिया द्वारा गठित दल द्वारा शहर के सिटी कोत वाली के सामने, पुस्तक बाजार, बंगला बाजार, न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार आदि मिष्ठान दुकानों परपॉलीथिन जप्ती एवं खुले मे खाद्य पदार्थो की दुकानों पर चलानी कार्यवाही की गई. साथ ही हिदायत दी गई कि खुले मे खाद्य पदार्थो को न रखें. एवं खाद्य सुरक्षा नियमों का पालन करें. टीम मे विश्वनाथ कुशवाह, राहुल श्रीवास, धर्मवीर प्रताप, मनोज श्रीवास आदि थे.
12/03/2025
*पाकिस्तान में पैसंजर ट्रेन जाफर एक्सप्रेस हुई हाईजैक, बलोच आर्मी ने 100 से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाया ।*
12/03/2025
आगरा में श्री धाम होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
12/03/2025
*__काशी में अद्भुत मसाने की होली, नागा साधुओं ने चिता भस्म से खेली अनूठी होली_* *__हरिश्चंद्र घाट पर किया शिव तांडव_*
12/03/2025
जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे अध्यक्ष संजय भूषण पांडे एवं उपाध्यक्ष अजय नायक निर्विरोध निर्वाचित
12/03/2025
*जय मां काली बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन*
12/03/2025
*क्रांती ज्योती सावित्री बाई फुले यांना अभिवादन*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!