
अयोध्या
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव जो इस समय बरेली रेलवे मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री दीक्षा श्रीवास्तव जिसका चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन हो गया है ।वह सुल्तानपुर के एन आई टी (कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान) की छात्रा रही। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही ।जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अपने कॉलेज में टॉपर छात्रा भी रही । हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा बरेली में रहकर किया था । इन्जीनियरिंग की पढ़ाई के एन आई टी सुल्तानपुर से वही ननिहाल में रहकर किया । इसके बाद दिल्ली में रहकर स्माल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रही। इसी बीच देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो( में वैज्ञानिक पद पर उसका चयन हुआ। वैज्ञानिक पद पर चयन होने की जानकारी मिलते ही परिजनो व क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे । अशोक कुमार श्रीवास्तव ,अजीत श्रीवास्तव, मनीष तिवारी ,अजय श्रीवास्तव, शेर बहादुर शेर,अवनीश श्रीवास्तव, रामजी मोदनवाल, हरीराम, सुभाष तिवारी, ताज मोहम्मद,आदि ने खुशी इजहार किया और कहा गांव की बिटिया दीक्षा श्रीवास्तव ने क्षेत्र को गौरवान्वित ही नही किया वल्रिक गांव का नाम रोशन कर दिया।