A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयनित हुई दीक्षा ।

बढ़ाया ग्रामीण आंचल का मान , क्षेत्र में खुशी की लहर बधाई देने वालों कलगा ताता ।

अयोध्या

Oplus_131072
भारत की सबसे प्रतिष्ठित संस्था (इसरो) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में वैज्ञानिक पद पर चयनित होकर दीक्षा श्रीवास्तव ने ग्रामीण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। संस्थान द्वारा जारी सूची में 21वां स्थान हासिल कर अपनी सफलता का परचम लहराने में कामयाब रही। इसकी जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे ।और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के जाना बाजार निवासी राजेश श्रीवास्तव जो इस समय बरेली रेलवे मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री दीक्षा श्रीवास्तव जिसका चयन इसरो में वैज्ञानिक के पद पर चयन हो गया है ।वह सुल्तानपुर के एन आई टी (कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान) की छात्रा रही। वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही ।जो हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अपने कॉलेज में टॉपर छात्रा भी रही । हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा बरेली में रहकर किया था । इन्जीनियरिंग की पढ़ाई के एन आई टी सुल्तानपुर से वही ननिहाल में रहकर किया । इसके बाद दिल्ली में रहकर स्माल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रही। इसी बीच देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो( में वैज्ञानिक पद पर उसका चयन हुआ। वैज्ञानिक पद पर चयन होने की जानकारी मिलते ही परिजनो व क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे । अशोक कुमार श्रीवास्तव ,अजीत श्रीवास्तव, मनीष तिवारी ,अजय श्रीवास्तव, शेर बहादुर शेर,अवनीश श्रीवास्तव, रामजी मोदनवाल, हरीराम, सुभाष तिवारी, ताज मोहम्मद,आदि ने खुशी इजहार किया और कहा गांव की बिटिया दीक्षा श्रीवास्तव ने क्षेत्र को गौरवान्वित ही नही किया वल्रिक गांव का नाम रोशन कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!