
बांदा,
तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों मौसेरे भाई थे।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड अशोकनगर निवासी 19 वर्षीय अंशुल पुत्र रामगोपाल अपने मौसेरे भाई जनपद छतरपुर के गांव खड़ेही निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र जुगल किशोर के साथ ममेरे भाई शुभम के दाहिनवारा संस्कार में शामिल होने नरैनी गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। अतर्रा के गर्गनपुरवा के पास सामने से आए वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे अंशुल और राहुल की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक राहुल के पिता ने बताया कि राहुल एक मोबाइल की दुकान में काम करता था। तीन बेटों में मझला था। अचानक हुई इस घटना से उसकी मां अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं, राहुल दिल्ली में मजदूरी करता था। एक सप्ताह पहले अपने बड़े भाई मोहित सिंह की शादी में शामिल होने गांव आया था। चार भाइयों में तीसरा नंबर का था। उसकी मां सन्नोबेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। रिश्तेदार बेहाल परिवार को संभालने में जुटे रहे।