A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशसिंगरौली
Trending

इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली का वार्षिक आम सभा बैठक हुआ सम्पन्न

रेडक्रास के सदस्यों क़ो कार्यों से अवगत कराते हुये लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

सिंगरौली , बैढ़न जिला मुख्यालय स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली केंद्रीय कार्यालय डीडीआरसी भवन में वार्षिक आमसभा वर्ष 2024-25 का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह नागेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी व रेडक्रॉस सोसायटी सह उपाध्यक्ष सिंगरौली के गरिमामयी उपस्थिति एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन एस.डी. सिंह के मार्गदर्शन में वार्षिक आम सभा आयोजित किया गया ।

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया और इसके उपरांत अतिथियों क़ो पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

वही रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन एसडी सिंह के द्वारा वार्षिक आमसभा वर्ष 2024-25 में आये हुये सम्मानित मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया और उनके द्वारा उद्बोधन में उपस्थित सम्मानित सदस्यों के समक्ष रेडक्रॉस द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न विभागों के गतिविधियों के बारे मे संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत किया गया और वही ब्लड सेंटर में रजिस्टर्ड कुल 145 थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया मरीजों को प्रतिमाह निःशुल्क रक्त व बिना रिप्लेसमेंट के प्रदान किया जाता है तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण, कृत्रिम अंग एवं अन्य सामग्री प्रदान किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी प्रस्तुत किया गया।

रेडक्रॉस सचिव डॉ. डी.के.मिश्रा द्वारा मंच संचालक को आगे बढ़ाते हुये वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन वर्ष 2024-25 सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसके अंतर्गत उनके द्वारा रेडक्रॉस सदस्यों, कार्यकारिणी प्रबंध समिति सदस्यों, विभिन्न उप समितियां और उनके कन्वेनर के नाम एवं उनके कार्यों संबंधी जानकारी प्रस्तुत किया गया
सोसायटी का संचालन हेतु बहुआयामी कदम उठाये गये है जिसके अंतर्गत प्रशासकीय प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन, कार्य प्रबंधन एवं मानव संसाधन विकास आते है और वही रेडक्रॉस द्वारा विभिन्न कार्मिक कल्याणकारी कार्य किये जा रहे है एवं सेवायुक्तों को समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेजने का कार्य भी किया जाता रहा है ।

रेडक्रास सचिव श्री मिश्रा द्वारा ब्लड सेंटर, बालिका खुला आश्रय गृह, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, तत्काल आर्थिक सहायता राशि, विश्व रेडक्रॉस दिवस, निःशुल्क प्याऊ, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, आपदा प्रबंधन, क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को गोद लिये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी आम सभा में उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसका सदस्यों द्वारा बहुत ही प्रशंसा व्यक्त किया एवं करतल ध्वनि से अनुमोदित किया गया ।

*एनटीपीसी विंध्यनगर चिकित्सालय में थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया मरीजों को निःशुल्क रक्त चढ़ाने का कार्य प्रारम्भ है*

एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा संचालित विंध्य चिकित्सालय में रक्त की कमी से जूझ रहे थैलेसीमिया और सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क रक्त चढ़ाने का कार्य किया जा रहा है रक्त चढ़ाने में जो भी सामग्री लगती हैं वो हॉस्पिटल प्रबंधन वहन करता हैं, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोरा एवं विंध्यनगर चिकित्सालय सीएमएचओ डॉ. बीसी चतुर्वेदी का सराहनीय प्रयास रहा हैं।

*जिला पंचायत अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश ने रेडक्रास के कार्य क़ो सराहा*

वही वार्षिक आम सभा के मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली जिले में रेडक्रॉस सोसायटी बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और संस्था द्वारा जिले भर के जनमानस हेतु किये जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है और उनके द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग जनों के हित में उनको कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं आवश्यकतानुसार सामग्रियां प्रदान किया जाता है जिसके उनके जीवन शैली और जीवकोपार्जन में मदद मिलती है ।

रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के कोषाध्यक्ष ओ.पी.एन.सिंह के द्वारा सभा के समक्ष वर्ष 2023 -24 का अंकेक्षित लेखों का विवरण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं सभा द्वारा करतल ध्वनि से अंकेक्षित लेखों को अंगीकृत किया गया इसके तत्पश्चात उनके आगामी नये सत्र हेतु प्रस्तावित बजट वर्ष 2025 -26 में अनुमानित आय एवं व्यय की जानकारी दिया गया जिसका आम सभा में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से पारित किया गया और साथ ही सचिव श्री मिश्रा द्वारा आगामी नये सत्र हेतु प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया और आम सभा की बैठक सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ ।

उक्त अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली मनोज प्रताप सिंह उपाध्यक्ष, वाइस चेयरमैन गोविंद प्रसाद पांडेय, प्रबंध समिति सदस्य संजय प्रताप सिंह, डॉ. आर.डी. द्विवेदी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भूपेंद्र गर्ग, सुरेश गिरी, सत्य प्रकाश सिंह, राजेश प्रताप सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी, सीए मनोरमा शाहवाल, बबीता जैन, राजाराम केसरी, जितेंद्र सिंह, अभिलाष जैन, रेडक्रॉस सदस्य मिथिलेश मिश्रा, अमित राज, सजन अग्रवाल, कामतानाथ केशरवानी, शारदा प्रसाद त्रिपाठी, अमित द्विवेदी, धीरेंद्रधर द्विवेदी, शिवेन्द्र पाण्डेय, आशीष शुक्ला, सत्येंद्र पाण्डेय, आशीष शाहवाल, संजय नामदेव, अशोक पाण्डेय, अमरदीप भारुका, कमलकांत मिश्रा, नागेन्द्र तिवारी, संतोष देव पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, कपिल देव सिंह, शिवशंकर शाह, राजू गुप्ता, सविता जायसवाल, दिग्विजय सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, धीरज सिंह, अनिल जायसवाल, गणेश सिंह, नम्रता सिंह, अरुण कुमार पटेल, योगेश सिंह, श्याम बाबू वर्मा, लवकुश दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रॉस सचिव डॉ डी.के. मिश्रा के द्वारा किया गया तथा आये हुये सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों का मनोरमा शाहवाल ने आभार व्यक्त किया गया।

इस कार्यक्रम रेडक्रॉस के सभी सेवायुक्तों, ब्लड सेंटर से हरिशंकर व टीम, डीडीआरसी से मुकुल किशोर व टीम, खुला आश्रय गृह शिरीन व टीम और केंद्रीय कार्यालय से जय प्रकाश दुबे एवं अरविंद विश्वकर्मा द्वारा पूरी तन्मयता से कार्य को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रहा।

      संपादक : लवकुश दुबे                                                  न्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading